Site icon Akashvaani 247

OnePlus Pad 2 या POCO Pad कौन सा टैबलेट है Best आईए जानते हैं!

OnePlus Pad 2 या POCO Pad कौन सा टैबलेट है Best हैं?

दोस्तो आप में से काफी लोगो को टैबलेट यूजर होंगे चाहें OnePlus हो या Poco जैसे अदर ब्रांड । आगे इस ब्लॉग में OnePlus Pad 2 और Poco Pad के बारे में डीटेल में बताया गया है।

OnePlus Pad 2 & POCO Pad Design

OnePlus Pad 2 Design : इस टैबलेट प्रीमियम और स्लीक डिज़ाइन है। इस टैबलेट की लंबाई 26.87 सेमी, चौड़ाई: 19.51 सेमी और मोटाई: 0.65 सेमी है। इस टैबलेट की वजन लगभग 584 ग्राम है ।

Poco Pad Design : इस टैबलेट में लाइट , स्लिम (पतला) और स्मूथ प्रीमियम डिजाइन दिया गया है। इस टैबलेट का बॉडी एल्यूमीनियम से बना हुआ है । साथ ही इस टैबलेट की लंबाई 11.02 सेमी, चौड़ाई: 7.16 सेमी और मोटाई: 0.30 सेमी है। इस टैब की वजन लगभग 571 ग्राम है।

OnePlus Pad 2 & POCO Pad Display

OnePlus Pad 2 Display : में 12.1 इंच का LCD 7:5 ReadFit डिस्प्ले दिया गया है, जो बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देता है। ये टैबलेट 144Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। साथ ही इस टैबलेट में 600 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसका 7:5 रेशियो आपको पढ़ने और मल्टीमीडिया के लिए एक बढ़िया अनुभव देता है।

Poco Pad : POCO Pad में 12.1 इंच का 2.5K IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस टैबलेट 600 निट्स ब्राइटनेस दी गई है । जो इसे हर प्रकार की रोशनी में यूज  करने के लिए परफेक्ट बनाता है।

OnePlus Pad 2 & POCO Pad Camera

OnePlus Pad 2 Camera : इस टैबलेट का कैमरा सेटअप भी काफी बेहतरीन है। इस फोन के रियर में 13MP का मेन कैमरा है जिस से आप 4K @ 30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। फ्रंट कैमरा में 8MP का कैमरा दिया गया है जिसमे आप हाई क्वालिटी में वीडियो कॉल और 1080p @ 30 fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

POCO Pad Camera : इस टैबलेट में 8MP का मुख्य कैमरा  है जिसमें आप 1080p में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे आप वीडियो कॉलिंग , सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे काम कर सकते है । हालाकि टैबलेट में कैमरा ज्यादा मायने नहीं रखता है।

OnePlus Pad 2 & POCO Pad Battery & Charger

OnePlus Pad 2 Battery : इस टैबलेट में 9510mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिससे ये लंबे समय तक चलती है और इसी कारण से इस टैब को बार बार चार्ज नहीं करना पड़ता है। इस टैब को फास्ट चार्ज करने के लिए 67W की फास्ट चार्ज दी गई है। जिससे टैब को फुल चार्ज होने में मात्रा 90मिनट का समय लगता है।

POCO Pad Battery : इस टैबलेट में 10,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। बड़ी बैटरी के साथ, आप पूरे दिन बिना चार्जिंग की चिंता किए काम कर सकते हैं। साथ ही फास्ट इसमें 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दी गई है जिसे आप कुछ ही मिनिट में टैबलेट को फुल चार्ज कर सकते है ।

OnePlus Pad 2 & POCO Pad Processor

OnePlus Pad 2 Processor : इस टैबलेट मे काफ़ी शानदार प्रोसेसर है जिसमें आप मल्टीटास्किंग हो, हेवी एप्लिकेशन्स हो, या गेमिंग आसानी से कर सकते है क्योंकि इस के Sanpdragon 8 Gen 3 GPU : Adreno™™ 750 @ 903MHz
• CPU : Qualcomm® Kryo™ up to 3.3GHz, 8 Cores, 64-bit Architecture दी गई हैं।

POCO Pad Processor : इस टैबलेट में Snapdragon 7S Gen 2 चिपसेट दिया गया है, जो 4nm आर्किटेक्चर पर आधारित है। यह प्रोसेसर अत्यधिक शक्तिशाली है और मल्टीटास्किंग, गेमिंग, और अन्य हेवी एप्लिकेशन्स के लिए परफेक्ट है ।

ये भी पढ़ें: Vivo V40s 5g और iQoo Z9s Pro 5g कौन सा फोन है Best आईए जानते हैं ।

Spread the love
Exit mobile version