Site icon Akashvaani 247

Vivo V40s 5g और iQoo Z9s Pro 5g कौन सा फोन है Best आईए जानते हैं

दोस्तो Vivo V40s 5g और iQoo Z9s Pro 5g में से कौनसा फ़ोन है Best आईए आपको बताते हैं। दराशल दोनों ही फोन एक ही कम्पनी के द्वारा मैन्युफैक्चर किया जाता है । ये दोनों फोन अपने-अपनी जगह काफी बेहतर माने गए हैं क्योंकि iQoo ज्यादातर अपने परफॉर्मेंस के मामले में मशहूर है वहीं दूसरी तरफ Vivo अपने कैमरा क्वालिटी के मामले में जाना जाता है।

iQoo Z9s Pro 5g Specifications

डिस्पले : iQoo Z9s Pro 5g में प्रीमियम और स्लीक डिज़ाइन के साथ 6.78inch का कर्ल्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 120Hz की रिफ्रेश रेट , 1260 x 2800px की रेजोल्यूशन और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई हैं। जिस वजह से आप इस फोन को इंडोर और आउटडोर में क्लियर ब्राइटनेस ने यूज कर सकते है । इस फ़ोन में कर्व्ड डिस्प्ले होने के कारण इस फ़ोन को और भी शानदार और अट्रैक्टिव लुक देता है।

कैमरा : iQoo Z9s Pro में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिससे आप काफ़ी शानदार फ़ोटो और वीडियो ले सकते हैं। इस फ़ोन के रियर कैमरा में 50MP का OIS कैमरा दी गई हैं और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी : iQoo Z9s Pro में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है , जिस वजह से आप इस फोन को 1 से 2 दिन तक आराम से यूज कर सकते हैं। इस फ़ोन में 80W की फास्ट चार्जर दी गई हैं जिससे ये फोन कुछ ही मिनट्स में फुल चार्ज हो जायेगा । इस फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी के कारण आप बिना रुकावट के गेमिंग , वीडियो स्ट्रीमिंग और मल्टीटास्किंग कर सकते हैं।

प्रोसेसर : iQoo Z9s Pro में Snapdragon 7 Gen 3 की पावरफुल प्रोसेसर दी गई हैं। यह प्रोसेसर उन यूजर्स के लिए है जो हेवी गेमिंग, मल्टीटास्किंग और अन्य प्रोसेसर-इंटेंसिव टास्क्स में लगे रहते हैं। स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 3 चिपसेट के साथ, iQoo Z9s Pro बिना किसी रुकावट के स्मूथ और तेज परफॉरमेंस देता है।

Vivo V40s 5g Specifications

डिस्पले: Vivo V40 Series 5G में 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्पले दी गई है। इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दी गई हैं । जिस वजह से ये फोन स्मूथ और फास्ट रेस्पॉन्सिव बनाता है । इस फ़ोन का डिज़ाइन इसे प्रीमियम लुक और फील देती है।

कैमरा : Vivo V40 Series 5G का कैमरा सेटअप काफी शानदार दिया गया है। इस में  50MP का OIS मेन कैमरा दिया गया है । इसके अलावा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिस से आप हाई क्वालिटी में सेल्फी और हाई क्वालिटी में वीडियो कॉल पे बात कर सकते हैं।

बैटरी: Vivo V40 Series 5G में 5500mAh की दमदार बैटरी है जिसे आप लंबे समय तक आराम से यूज कर सकते हैं । साथ ही ये फोन, 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है जिसे आप कुछ ही समय में चार्ज कर सकते हैं और लंबे समय तक यूज कर सकते हैं।

प्रोसेसर: Vivo V40 Series 5G में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर है, जो इसे पावरफुल और रिस्पॉन्सिव बनाता है । इस फोन में आप गेमिंग हो, मल्टीटास्किंग बहुत ही स्मोथली कर सकते हैं । ये फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित साथ ही इस फोन में फनटच OS 14 दी गई हैं। इसका बिल्ड क्वालिटी प्रीमियम है, जिससे यह फोन देखने में भी अट्रेक्टिव लगता है।

Vivo V40s 5g & iQoo Z9s Pro 5g Key Features

Vivo V40s 5g Key Features

iQoo Z9s Pro 5g Key Features

ये भी पढ़ें : Realme C63 5G: Best प्रोसेसर डाइमेंसिटी 6300 और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च जल्दी जानें क्या है फीचर्स!

Spread the love
Exit mobile version