हेलो दोस्तों, Paytm के बारे में तो आप लोग सभी जानते ही होंगे या बाजार में लगे हुए कुछ-कुछ दुकानों में इसके QR कोड को जरूर देखते होंगे, अगर आप इसके जरिए पेमेंट करते हैं तो संभल जाइए क्योंकि हाल ही में 31 जनवरी 2024 को RBI ने एक बहुत ही कड़ा रुख पेटीएम को लेकर अपनाया है, वे जल्द ही Paytm के कुछ सर्विस को रोकने जा रहे हैं । इसका सीधा असर इसके उपयोगकर्ता पर पड़ने वाला है ।
आइए सबसे पहले हम Paytm क्या होता है इसके बारे में बताते हैं और RBI ने क्यों इसके ऊपर इतना बड़ा फैसला लिया है ये आपको जानकारी देते हैं ।
Paytm क्या है ?
पेटीएम भारत का सबसे बड़ा मशहूर प्लेटफार्म है जिससे कि लोग इसके जरिए पैसे का लेन देन, रिचार्ज, बिल पेमेंट और भी बहुत कुछ भुगतान करने के लिए प्रयोग किया जाता है ।
RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर क्या कहा ?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भारतीय पेमेंट बैंक पेटीएम पर रोक लगाते हुए कहा है कि 29 फरवरी 2024 से इसके सेवाओं को रोक दिया जाएगा ।
क्योंकि आरबीआई का कहना है कि मार्च 2022 में Paytm पेमेंट बैंक से नए ग्राहक को जोड़ना बंद करने के लिए आदेश जारी किया गया था, पर पेटीएम की ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों के रिपोर्ट से आरबीआई को यह मिला है कि भारतीय पेमेंट बैंक ‘Paytm‘ लगातार नियमों का उल्लंघन करते आया है ।
इसलिए बैंकिंग अधिनियम रेगुलेशन एक्ट 1949 की धारा 35A के तहत आरबीआई को अधिकार है कि वे बैंकिंग सिस्टम में गड़बड़ी को रोकने के लिए वे कुछ सेवाएं जैसे किसी भी ग्राहक Paytm wallet मे ना तो पैसा जमा कर सकेगा और ना ही क्रेडिट ट्रांजेक्शन कर सकेगा और तो और वे Paytm मे टॉप अप की सुविधा भी नहीं ले पाएगा और यह आरबीआई के द्वारा 29 फरवरी से बंद किया जा रहा है ।
RBI ने पेटीएम ग्राहक को क्या चेतावनी दिया ?
RBI ने सभी Paytm उपयोगकर्ताओं को यह चेतावनी दिया है कि जो लोग सेविंग या करेंट अकाउंट पेटीएम में बना कर रखें है, पेटीएम के डेबिट कार्ड का use कर रहे हैं या Paytm वॉलेट में पैसे रखते हैं तो उसे 29 फरवरी से पहले किसी भी काम के लिए इस्तेमाल कर लें। नहीं तो 29 फरवरी के बाद कोई भी जमा स्वीकार नहीं किया जाएगा ।
29 फरवरी के बाद पेटीएम से कौन सी सेवाएं मिलेगी ?
Paytm से सिर्फ आप भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट यानी BBPOU या यूपीआई जैसे सेवाएं आप ले सकेंगे ।
Paytm ने आरबीआई के आदेश पर क्या कहा ?
इस पर paytm ने आरबीआई के इस आदेश को लेकर कहा है कि पेटीएम बैंक लगातार आरबीआई के निर्देशों का पालन बहुत अच्छे से कर रहा है और वे इस काम में पहले से ज्यादा तेजी किए जाने वाले हैं ।
Paytm ने आरबीआई को यह भी कहा है कि वह और भी बैंको के साथ मिलकर काम कर रहे हैं तो सेवाएं बंद होने से पहले वे उस पर निर्भर हो जाएंगे ।
सूत्रों से पता चला है कि आरबीआई के इस फैसले से Paytm को करीब 500 करोड रुपए का loss होने वाला है।
यह भी पढ़ें – UPI में क्या 5 बड़े बदलाव हुए हैं 2024 से, जल्दी देखें ?