UPI Launched in France – हेलो साथियों, क्या आप भी यूपीआई के उपयोगकर्ता हैं तो आपको यह जान कर खुशी होगी कि UPI अब अंतरराष्ट्रीय देशों में भी धीरे धीरे अपनाया जाने लगा है, जी हां युपीआई पेमेंट सिस्टम अब विदेशों में भी स्वीकार कर रहे हैं ।
रितेश शुक्ला जो कि NPIL(एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड) के CEO हैं, उसने यह जानकारी दिया है कि Layra के साथ यह पार्टनरशिप किया गया है ।
Layra india के ई-कॉमर्स निदेशक क्रिस्टोफ मैरिएट ने बोला है कि भारतीय पेमेंट प्रणाली जैसे UPI और NPIL पर विश्वास रखने पर उन्हें गर्व है ।
वे यूपीआई की लोकप्रियता के बारे में सब कुछ जानते हैं क्यूंकि वह भारतीय सहायक कंपनी के अध्यक्ष रह चुके हैं।
फ्रांस के किस जगह से UPI द्वारा पेमेंट स्वीकारा जाने लगा ?
वर्ल्ड फेमस Eiffel tower यूपीआई भुगतान स्वीकार करने वाला देश का पहला व्यापारी बन गया है, इसी जगह से UPI पेमेंट को स्वीकारा जाने लगा ।
अब भारत के लोग जब कभी भी फ्रांस जैसे देश में घूमने जाते हैं तो वे वहां UPI से पेमेंट आसानी से कर सकेंगे क्योंकि भारत देश का लोकप्रिय ऑनलाइन पेमेंट प्रणाली UPI को फ्रांस ने मंजूर कर लिया है ।
गणतंत्र दिवस समारोह मनाने पेरिस में भारतीय दूतावास (Indian embassy) के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा किया गया था कि अब भारतीय पर्यटक को फ्रांस से UPI का इस्तेमाल करने का मंजूरी मिल गया है । यह खबर बता कर सभी भारतीयों को गर्व महसूस हुआ है ।
UPI का ऐसे इस्तेमाल कर सकेंगे
भारतीय पर्यटक Eiffel tower के अलावा वे म्यूजियम, होल्ट्स बुकिंग, वहां ठहरने के लिए वे अपने मोबाइल के एप्प में जिसमें UPI सपोर्ट करता है वे उससे भुगतान आसानी से कर सकेंगे अब उन्हें करंसी एक्सचेंज कराने की जरुरत नहीं पड़ेगी ।
यह भी पढ़ें – RBI ने भारतीय पेमेंट बैंक PAYTM पर लिया बड़ा एक्शन, जाने हुआ क्या ?
1 thought on “UPI Launched in France – भारतीय पर्यटक अब फ्रांस में भी UPI से कर सकेंगे पेमेंट, जानिए कहां किस जगह से”