Site icon Akashvaani 247

Realme 10 Pro 5g : कम बजट में 108MP कैमरा के साथ आता है ये 5g स्मार्टफोन जाने क्या है फीचर्स

दोस्तों Realme अपने एक से बड़ के स्मार्टफोन लॉन्च करते रहते है , ठीक इसी तरह रियल अपना एक और फोन Realme 10 Pro 5g लॉन्च करने वाली है । यह स्मार्टफोन उन यूजर के लिए डिजाइन किया गया है जो बेहतरीन परफॉर्मेंस और शानदार डिजाइन की तलाश में हैं। इस फोन के बारे में हम आपको आगे डिटेल में बताएंगे ।

Realme 10 Pro 5g Specifications

प्रोसेसर और परफॉरमेंस : रियलमी 10 प्रो 5G में स्नैपड्रैगन™ 695 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है , जो कि बेहतरीन प्रोसेसर में से एक है । यह 6nm प्रोसेस पर आधारित ऑक्टा-कोर CPU के साथ आता है, जिसकी गति 2.2GHz तक जा सकती है। इस चिपसेट के साथ एड्रेनो™ 619 GPU भी दिया गया है, जो ग्राफिक्स को बेहतर बनाता है।

स्टोरेज और मेमोरी : इस स्मार्टफोन में 6GB या 8GB LPDDR4X रैम का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा 128GB UFS2.2 स्टोरेज भी उपलब्ध है, जिससे यूजर ज्यादा से ज्यादा डाटा स्टोर कर सकते ।

डिस्प्ले : रियलमी 10 प्रो 5G में 6.72 इंच (17.07 सेमी) की FHD+ (1080*2400) रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही, टच सैंपलिंग रेट 240Hz है, जो इसे गेमिंग के लिए बेहतर माना जाता है । इसकी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.76% है, और इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 600 निट्स (typ.) और 680 निट्स (HBM) है। इसके अतिरिक्त, यह TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेट के साथ आता है, जो आंखों को नुकसान से बचाता है ।

बैटरी और चार्जिंग : रियलमी 10 प्रो 5G में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिससे यूजर लंबे समय तक यूज कर सकते है। इसके साथ ही, 33W SUPERVOOC चार्ज सपोर्ट भी दिया गया है जिससे ये फोन बहुत ही कम समय में चार्ज हो जायेगा । इसके साथ 11V3A चार्जिंग एडॉप्टर भी शामिल है और यह USB Type-C पोर्ट के साथ आता है ।

कैमरा : इस स्मार्टफोन में 108MP ProLight कैमरा दिया गया है, जिससे शानदार फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते है , इसके साथ 2MP पोर्ट्रेट कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है ।

सेलुलर और वायरलेस कनेक्टिविटी : रियलमी 10 प्रो 5G में 5G+5G डुअल मोड की सुविधा है, जो तेज इंटरनेट स्पीड और बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसमें डुअल SA+SA मोड भी है, जिससे यूजर को बेहतर नेटवर्क कवरेज मिलता है ।

ऑडियो : इस स्मार्टफोन में 200% अल्ट्रा बूम डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं, Hi-Res सर्टिफिकेशन के साथ आता है । जिससे ऑडियो अनुभव और भी बेहतर हो जाता है ।

ऑपरेटिंग सिस्टम : रियलमी 10 प्रो 5G में realme UI 4.0 दिया गया है, जो Android 13 पर आधारित है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स को सरल और सहज अनुभव प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें : Realme C63 5G: एक मिनट चार्ज में एक घंटा कॉल पर बात कर सकते है

Spread the love
Exit mobile version