Site icon Akashvaani 247

Realme C63 5G: एक मिनट चार्ज में एक घंटा कॉल पर बात कर सकते है

रियलमी ने हाल ही में अपनी C सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है । जो Realme C63 5G के नाम से जाना जाता है। यह एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन है । जिसमें आप 1 मिनट चार्ज करके 1 घंटे तक कॉल पे बात कर सकते हैं । इस स्मार्टफोन की डिटेल हम आगे बताएंगे।

Realme C63 5G Specifications

डिस्प्ले : रियलमी C63 5G एक स्लिक और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ आता है जिसमें आपको एक 90Hz Eye Comfort डिस्प्ले मिलता है। इस की डिस्प्ले लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए आरामदायक और स्वस्थ आंखों के लिए है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस : रियलमी C63 5G में UNISOC T612 चिपसेट का उपयोग किया गया है । जो डेली यूज के लिए  काफी हद तक बेहतर है । यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर चलता है ।

कैमरा : रियलमी C63 5G में 50MP की एआई कैमरा है । इस  फोन के कैमरा से बहुत ही अच्छे फोटोग्राफी और वीडियो होती हैं । साथ ही, फ्रंट में एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी है जो  क्रिस्टल क्लियर सेल्फी फोटो लेने में मदद करता है ।

बैटरी और चार्जिंग : रियलमी C63 5G में 5000mAh की मासिव बैटरी है जो आपको लंबे समय तक बिना चार्ज किए फोन का इस्तेमाल करने की सुविधा देती है । इसके साथ ही, यह 45W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ आता है । जिससे ये फोन बहुत ही फास्ट चार्ज होता हैं ।

मेमोरी और स्टोरेज : ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में है RAM: 8GB + 8GB डायनामिक रैम और ROM: 128GB जिसे आप इसमें आप ज्यादा से ज्यादा डेटा स्टोर कर सके और मल्टीटास्किंग कर सकते हैं बिना किसी स्लोडाउन के ।

ऑडियो : रियलमी C63 5G में मोनो स्पीकर दिया गया है जिस वजह से आप म्यूजिक सुन रहे हों, वीडियो देख रहे हों या कॉल पर हों, यह स्पीकर बेहतरीन साउंड क्वालिटी देता है ।

ऑपरेटिंग सिस्टम : रियलमी C63 5G में रियलमी UI और Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है । यह OS बेहतरीन यूजर इंटरफेस प्रदर्शन प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें : Lenovo LOQ 14th Gen : गेमिंग के मामले में तबाही है!

Spread the love
Exit mobile version